महाराष्ट्र

गठबंधन की बैठक में उद्धव ठाकरे ने सोनिया समेत सभी का किया धन्यवाद, कहा- बड़े भाई से मिलने दिल्ली जाऊंगा

Special Coverage News
26 Nov 2019 3:39 PM GMT
गठबंधन की बैठक में उद्धव ठाकरे ने सोनिया समेत सभी का किया धन्यवाद, कहा- बड़े भाई से मिलने दिल्ली जाऊंगा
x
सीएम कैंडिडेट बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी समेत सभी को धन्यवाद दिया.

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में वो शपथ लेंगे. मंगलवार को एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस और कुछ छोटे दलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में महा विकास अघाड़ी का गठन हुआ. महा विकास अघाड़ी ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया. सीएम कैंडिडेट बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी समेत सभी को धन्यवाद दिया.

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैंने कभी राज्य का नेतृत्व करने का सपना नहीं देखा था. मैं सोनिया गांधी और अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम एक दूसरे पर विश्वास रखकर देश को एक नई दिशा दे रहे हैं.'

देवेंद्र फडणवीस के सवालों को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं देवेंद्र फडणवीस द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं. मैं किसी चीज से नहीं डरता. झूठ हिंदुत्व का हिस्सा नहीं है. जरूरत पड़ने पर तुम हमें गले लगाओ और जब जरूरत न हो तुम हमें छोड़ दो. आपने हमें दूर रखने की कोशिश की.'

उन्होंने आगे कहा, बीजेपी ने हमसे दोस्ती तोड़ी है, लेकिन मैं मोटा भाई (बड़े भाई) से मिलने दिल्ली जाऊंगा. उन्होंने कहा कि जो 30 साल से साथ थे, उन्होंने भरोसा नहीं किया. बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि जिसको जुबान दे दी तो पीछे मत हटो.

संयुक्त विधायक दल के नेता उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि मैं आप सभी द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं. मैं अकेला नहीं बल्कि आप सभी मेरे साथ सीएम हैं. आज जो भी हुआ है वह वास्तविक लोकतंत्र है. हम सब मिलकर राज्य में किसानों के आंसू पोंछेंगे.

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से महाराष्ट्र बना देंगे, जैसा छत्रपति शिवाजी महाराज ने सपना देखा था. उन्होंने कहा कि किसानों का मुद्दे मेरे लिए सबसे अहम है.'

Next Story