
Archived
दो हिस्सों में टूटा ट्रेन का पहिया , गोरखपुर से यशवंतपुर जा रही थी ट्रेन
शिव कुमार मिश्र
29 May 2018 10:06 AM IST

x
Two-wheeled train wheel was going from Yashwantpur to Gorakhpur
महाराष्ट्र : उत्तर प्रदेश से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन का पहिया दो हिस्सों में टूट गया . गनीमत है की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ . ट्रेन नागपुर से 40 किलोमीटर दूर थी की तभी A2 कोच का पहिया तेज आवाज के साथ टूट गया और ऊपर कोच का फर्श फाड़ कर नीचे आ गिरा . लेकिन कोच में बैठी महिला के हाथ में गंभीर चोट लग गई .
कुछ यात्रियों ने चैन खींचकर ट्रेन रोकी . ट्रेन में चल रहे स्टाफ ने मौका मुआयना किया तो उनके होश फाख्ता उड़ गए . ट्रेन टूटे हुए पहिये पर कई किलोमीटर दौड़ चुकी थी . इसे इश्वर का करिश्मा कहा जाए कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई वरना बड़ा हादसा नहीं हुआ .
ट्रेन सुनसान इलाके में खड़ी हुई है लेकिन कोई रहत कार्य शुरू नहीं हुआ .
Next Story