
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को दिया सुलह का फार्मूला, रखी ये मांग!

नई दिल्ली : उद्धव ठाकरे और बीजेपी के बीच संबंधों में उतार-चढ़ाव के बीच शिवसेना ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए 152 सीटों पर लड़ने की बात कही है। शिवसेना चाहती है कि 288 सीटों में से वह 136 सीटें ही बीजेपी के लिए छोड़े ताकि वह ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत सके और चीफ मिनिस्टर के पद पर अपना दावा ठोक सके। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक शिवसेना का यह कदम उद्धव ठाकरे की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत वह सूबे में सीएम अपनी पार्टी का चाहते हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में बीजेपी शिवसेना को 130 से ज्यादा सीटें देने की पेशकश नहीं कर सकती। कहा तो यह भी जा रहा है कि अमित शाह ने बीजेपी नेताओं, सांसदों और विधायकों से कहा है कि वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने के लिहाज से भी तैयारी रखें। इसकी वजह यह है कि बीजेपी नेतृत्व अंतिम समय में शिवेसना के साथ बातचीत बिगड़ने को लेकर भी डरा हुआ है।
शुक्रवार को शिवसेना के एक नेता ने कहा, 'यह हमारे लिए बहुत बड़ी भूल होगी। यदि बीजेपी केंद्र की सत्ता में वापस लौटती है तो फिर महाराष्ट्र में लोगों का मूड भी उसके अनुसार बदल जाएगा। ऐसे में शिवेसना का बीजेपी से अलग होकर चुनाव में उतरना बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।' कहा जा रहा है कि इस सप्ताह की शुरुआत में मातोश्री में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मीटिंग के दौरान उद्धव ठाकरे ने शिवसेना को 152 सीटें देने का प्रस्ताव रखा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह ने ठाकरे के इस प्रस्ताव पर कहा कि वह जल्दी ही मुलाकात करेंगे और फिर सीटों के बंटवारे को लेकर किसी फॉर्म्युले पर चर्चा होगी।