
महाराष्ट्र के मंत्री ने सड़क किनारे खुले में किया पेशाब, वीडियो वायरल हुआ तो दी ये सफाई

मुंबई : महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार के एक मंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गए हैं। दरअसल महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री राम शिंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सड़क के किनारे पेशाब करते हुए नजर आ रहे हैं।
जहां एक ओर बीजेपी स्वच्छ भारत अभियान का पुरे जोर तरीके से प्रचार कर रही है वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की सत्ताधारी बीजेपी सरकार के जल संरक्षण मंत्री राम शिंदे का सड़क के किनारे पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मंत्री अपने बचाव में उतरे हैं और उन्होंने सफाई दी है।
दरअसल यह घटना सोलापुर-बार्शी रोड की है जब मंत्री अपनी कार से यात्रा कर रहे थे। शिंदे एजेंसी को बताया कि वह सरकार के जलयुक्त शिविर स्कीम के लिए पिछले एक महीने से दौरा कर रहे थे और इसके चलते वह काफी बीमार महसूस कर रहे थे। इस वजह से उन्होंने खुले में शौच किया।
उन्होंने कहा कि वह पिछले महीने से सरकार की योजना को लेकर उच्च तापमान और निरंतर धूल में ट्रेवल कर रहे थे। इसके चलते मुझे बुखार हो गया और जब मुझे यात्रा के दौरान कोई टॉयलेट नहीं मिला तो मजबूरन मैंने खुले में पेशाब किया।
एक ओर जहां मंत्री राम शिंदे खुद के बीमार होने की बात कह रहे हो लेकिन नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) और आम आदमी पार्टी (AAP) जैसे विपक्षी दलों ने इसे नरेंद्र मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के लिए विफलता बता रहे हैं।