Begin typing your search...

मुश्किल में कपिल शर्मा, शिकायत हुई दर्ज - जानें- पूरा मामला

दरअसल, कपिल शर्मा को एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया है..

मुश्किल में कपिल शर्मा, शिकायत हुई दर्ज - जानें- पूरा मामला
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
अमृतसर : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर कॉमेडी का नया शो लेकर आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही कपिल शर्मा एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अब उन्हें अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया है. हाल ही में कपिल शर्मा अमृतसर गए थे और वहां उन्होंने मोटरसाइकिल चलाई थी. इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था लेकिन यह उन्हें महंगा पड़ गया, और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है.

अमृतसर की एक स्टुडेंट फेडरेशन ट्रैफिक के नियमों की अनदेखी करने के लिए पुलिस शिकायत दर्द कराई है. उन्होंने कपिल शर्मा पर ओवर स्पीड और बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा गया है कि कपिल शर्मा सेलेब्रिटी हैं और कई लोगों के रोल मॉडल हैं. ऐसे में इस तरह के काम उन्हें नहीं करने चाहिए. कपिल के कई रिश्तेदार पुलिस में हैं, ऐसे में उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं की जाती है. वीडियो में कपिल शर्मा रात के समय बाइक चलाते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि कपिल शर्मा अमृतसर के ही रहने वाले हैं और उनका परिवार आज भी वहीं रहता है. वैसे भी सेलेब्रिटी कई बार इस तरह के वीडियो पोस्ट कर देते हैं, और ये वायरल भी हो जाते हैं. कपिल शर्मा इन दिनों टीवी पर आने वाले अपने नए शो के प्रोमो के साथ खूब हिट हो रहे हैं और उन्होंने टीवी पर बड़ी एंट्री का इशारा भी कर दिया है. हालांकि 2017 में वे 'फिरंगी' फिल्म से प्रोड्यूसर भी बन गए थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा नहीं दिखा सकी थी.

#Amritsar #memories #winters #fun #food #bikeride oh god.. missing so many things

को Kapil Sharma (@kapilsharma) द्वारा साझा की गई पोस्ट


Arun Mishra
Next Story