सोनाक्षी सिन्हा की इस बात से नाराज हो सकते हैं अजय देवगन?

मुंबई : बॉ़लीवुड की शॉर्टगन सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ दिलजीत दोसांझ हैं। इसके साथ ही फिल्म में करण जौहर, रितेश देशमुख, लारा दत्ता, बोमन ईरानी और राणा दग्गूबती हैं। पिछले काफी वक्त से सोनाक्षी की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही हैं। हाल ही में सोनाक्षी ने बताया कि आखिर कौन सी उनकी सबसे खराब फिल्म है। जी हां, हाल ही में सोनाक्षी मनीष मल्होत्रा के साथ नेहा धूपिया के चैट शो वोग बीएफएफ 2 में गई थी।
क्यों नाराज हो सकते हैं अजय?
यहां सोनाक्षी से पूछा गया कि उनकी सबसे खराब फिल्म कौन सी है तो सोना ने कहा कि, एक्शन जैक्शन मेरी सबसे खराब फिल्म है। आपको बता दें कि एक्शन जैक्शन में सोना के साथ सिंघम अजय थे। अब सोना की ये बात सिंघम को नाराज कर सकती हैं।
सोना अजय के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार में भी काम कर चुकी हैं, जो कि सुपरहिट रही थी। खैर जो भी हो फिलहाल देखते हैं कि सोनाक्षी की वेलकम टू न्यूयॉर्क क्या कमाल दिखाती है। फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हो रही है।
Next Story