
Archived
रक्षा मंत्री बोले, 'कोई आंखें दिखाए, ये बर्दाश्त नहीं'
Special News Coverage
19 March 2016 1:02 PM IST

रूडकी
केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर का कहना है कि ‘मेक इन इंडिया’ कैंपेन रक्षा संबंधी खरीद के लिए एक प्राथमिकता है,लेकिन सैन्य सम्बन्धी परिचालन सेना का प्राथमिक कर्तव्य है, परन्तु हम नहीं चाहते है की कोई देश हमें आँख दिखाए तो ये हम बर्दाश्त नहीं कर पायेंगे।
'Bharat Mata Ki Jai', ye naara sabko lagana chahiye, issue khatam ho gaya: Manohar Parrikar, Defence Minister pic.twitter.com/p4ye2rx4jC
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
रक्षा मंत्री शुक्रवार को आईआईटी रूड़की में तीन दिन के टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के पहले दिन रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' पहल से जुड़ी एक पैनल डिस्कशन में कही।
कोई आंखें दिखाए, ये बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा कि हमें पर्याप्त उपकरण चाहिए और यह बदल नहीं सकता। मेक इन इंडिया अपनी जगह पर है। हमारी सैन्य तैयारी सबसे उपर है। पर्रिकर ने कहा कि मैं साफ करना चाहूंगा... मेक इन इंडिया रक्षा खरीद के लिए हमारी प्राथमिकता है, लेकिन पहली प्राथमिकता भूली नहीं जा सकती। अपने पड़ोसियों को ध्यान में रखते हुए हमारी सेना का पहला काम परिचालन संबंधी तैयारी है, ताकि कोई हमें आंखें न दिखाए।
सुरक्षा तैयारियां तेज करने की मांग
उन्होंने बताया कि पठानकोट वायुसेना स्टेशन और गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद देश की रक्षा तैयारियां तेज करने की मांगें हो रही हैं। बता दें, हाल में विपक्षी कांग्रेस ने पठानकोट हमले से निपटने के तरीके को लेकर संसद में सरकार की आलोचना की थी। हमले में सात सुरक्षा कर्मी मारे गए थे।
Next Story