Begin typing your search...
NIA अधिकारी तंजील अहमद के परिजन को दिल्ली सरकार देगी एक करोड़ रुपए

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने रविवार को एनआईए के अधिकारी तंजील अहमद के परिजन को एक करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति राशि देने का ऐलान किया।
एनआईए के अफसर तंज़ील अहमद के पार्थिव शरीर को आज रात में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उन्हें दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कब्रिस्तान में दफनाया गया। शनिवार को देर रात उत्तरप्रदेश के बिजनौर के सहसपुर इलाके में उनकी नृशंस हत्या कर दी गई।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया ‘दिल्ली सरकार एनआईए अधिकारी मोहम्मद तंजील अहमद के परिजन को अपनी नीति के तहत एक करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति राशि देगी।’ अधिकारी दिल्ली में रहते थे इसलिए दिल्ली सरकार उनके परिजन को क्षतिपूर्ति राशि देगी।
रविवार को रात में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कब्रिस्तान में उनको सुपुर्दे खाक किया गया। इस मौके पर एनआईए सहित अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारी, जवान और सैकड़ों नागरिक मौजूद थे। उन्हें दफनाने से पहले जवानों ने सलामी दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदा किया। इस मौके पर गृह मंत्री के न पहुंचने पर नागरिकों में नाराजगी थी।
Next Story