Begin typing your search...
कोल्लम के मंदिर में आग लगने से 84 की मौत, 200 से ज्यादा भक्तों के झुलसने की आशंका

मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुआ हादसा। नवरात्र के दौरान बीती रात केरल के पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने से अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय पुलिस ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। हादसे में 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी आशंका है।
Massive fire at Puttingal temple (Kerala): Injured ppl being given medical assistance in Trivandrum Medical College pic.twitter.com/aFxrD9VxXu
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016
हादसा केरल के कोल्लम के पारावुर में स्थित पुत्तिंगल मंदिर का है. जहां आतिशबाजी के दौरान भीषण आग लग गई। हादसे में मरने वालों की संख्या पहले 20 थी। यह संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Pictures from Thiruvananthapuram Medical College where people injured in Puttingal temple fire, have been admitted pic.twitter.com/KkdN3y8YCe
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016
मंदिर में शुक्रवार देर रात 11.45 बजे आतिशबाजी शुरू हुई थी और यह सुबह 4 बजे तक चली। खबरों के मुताबिक मंदिर के पंडाल में करीब 3.30 बजे आग लगी। इसके काफी देर तक किसी को आग की खबर तक नहीं लगी. लोगों को यह आतिशबाजी का धुआं लग रहा था और इसीलिए आग ने इतना भीषण रूप ले लिया। इस हादसे में देवास्वोम बोर्ड बिल्डिंग पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
Massive fire at Puttingal temple in Kollam (Kerala): Injured people rushed to Thiruvananthapuram Medical College pic.twitter.com/uzG2kulJre
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016
थोड़ी देर में राज्य के गृहमंत्री रमेश चेन्नीथाला घटनास्थल पर पहुंचेंगे। स्वास्थ्य मंत्री वीएस शिवकुमार ने भी त्रिवेंदरम मेडिकल कॉलेज और कोल्लम जनरल अस्पताल में सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। हादसे के मद्देनजर केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी आज सभी कार्यक्रमों को रद्द कर घटनास्थल का दौरा करेंगे।
WATCH: Moment when fire broke at Puttingal temple fire in Kollam (Kerala) due to fireworks display, 75 dead.https://t.co/xXtBnZkgWX
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016
आतिशबाजी मंदिर की परंपरा
बता दें कि यह हादसा आतिशबाजी की वजह से हुआ है। पुत्तिंगल देवी के मंदिर में बड़े स्तर पर आतिशबाजी करना आम बात है। खासतौर पर नए साल के अवसर पर। 14 अप्रैल को मलयालम नववर्ष शुरू होने जा रहा है। इसलिए यहां आतिशबाजी की जा रही थी।
75 people dead and 200 injured in massive fire at Puttingal temple fire in Kollam (Kerala),injured taken to hospital pic.twitter.com/fnRZ4S3GAu
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016
Next Story