
Archived
IPL Auction LIVE : 7 करोड़ में हैदराबाद के हुए युवराज सिंह, 9.5 Cr में बिके वाटसन
Special News Coverage
6 Feb 2016 12:11 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें सीजन के लिए शनिवार को नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2015 में सबसे महंगे 16 करोड़ में बिकने वाले युवराज सिंह को इस साल हैदराबाद सनराइजर्स ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा। 7 करोड़ में हैदराबाद के हुए युवराज सिंह... शेन वाटसन इस साल के सबसे महंगे हैं। उन्हें RCB ने 9.5 करोड़ में लिया है।
सबकी नजरें पहली बार आईपीएल नीलामी में हिस्सा ले रहीं दो नई फ्रेंचाइजी पुणे और गुजरात पर भी थी। दोनों टीमों ने ड्राफ्ट के जरिए पांच-पांच खिलाड़ियों को पहले ही टीम में शामिल कर लिया है। दोनों के पास बकाया राशि 27 करोड़ हैं।
इन खिलाडियों की लगी है अब तक बोली :
जॉन हेस्टिंग्स को केकेआर ने एक करोड़ तीस लाख रुपये में खरीदा
धवल कुलकर्णी को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज में गुजरात लायंस ने खरीदा।
मिशेल मार्श को पुणे की टीम ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा। 2 करोड़ रुपये था बेस प्राइस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने स्टुअर्ट बिन्नी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा
कॉलिन मुनरो को केकेआर ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा
क्रिस मौरिस को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। 50 लाख रुपये था बेस प्राइज
इरफान पठान को 1 करोड़ में पुणे टीम ने खरीदा
दिनेश कार्तिक को 2.3 करोड़ में गुजरात लायंस ने खरीदा
विकेटकीपर: जॉस बटलर को मुंबई इंडियन को 3 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा
संजू सैमसन को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.2 करोड़ में खरीदा
डेल स्टेन को गुजरात लायंस ने 2 करोड़ 30 लाख रुपये में खरीदा
युवराज सिंह को 7 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
आशीष नेहरा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन को 9 करोड़ 50 लाख रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खरीदा
इशांत शर्मा को पुणे सुपर जाइंट्स ने 3 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा
वेस्ट इंडीज के ड्वेन स्मिथ को गुजरात लायंस ने 2 करोड़ 30 लाख रुपये में खरीदा
केविन पीटरसन को पुणे सुपर जाइंट्स ने 3 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा

Special News Coverage
Next Story