
Archived
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Special News Coverage
7 Jan 2016 12:12 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया। 79 साल के मुफ्ती दिल्ली के एम्स में एडमिट थे। फेफड़ों में संक्रमण की वजह से उन्हें पिछले दिनों दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। सईद की हालत और बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
मुफ्ती मोहम्मद सईद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव अनंतनाग के बिजबेहड़ा में किया जाएगा। गुरुवार दोपहर को उनके शव को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर ले जाया जाएगा। मुफ्ती के निधन पर जम्मू-कश्मीर में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।
मुफ्ती सईद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'उनके न रहने से देश और जम्मू कश्मीर में एक शून्य पैदा हो गया है। मुफ्ती साहब ने अपने नेतृत्व के जरिए जम्मू-कश्मीर के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया। उनकी कमी हमें हमेशा खलेगी।'
Mufti Sahab's demise leaves a huge void in the nation & in J&K, where his exemplary leadership had a major impact on people's lives. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2016
What stood out about Mufti Sahab was his statesmanship. In his long political journey he won many admirers across the political spectrum.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2016
Mufti Sahab provided a healing touch to J&K through his leadership. He will be missed by all of us. Condolences to his family & supporters.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2016
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं काफी दुखी और सदमें में हूं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। उन्होंने सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती और परिवार से संवेदना जताते हुए इस मुश्किल समय में ढांढ़स बंधाया।
Just heard the terrible terrible news of Mufti Sahib's passing away. I'm shocked & deeply saddened. May he rest in peace.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) January 7, 2016
बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि सईद विजनरी नेता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन मजबूत जम्मू-कश्मीर के लिए समर्पित कर दिया। ऐसे मोड़ पर उनका जाना बेहद दुखद है।
Muftiji ws a visionary leader dedicated entire life 2 a united strong J&K n India. His demise at a crucial juncture s saddening. Condolences
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) January 7, 2016
देश के पहले मुस्लिम गृहमंत्री थे सईद :
- 1950 में नेशनल कॉन्फ्रेंस से सियासी सफर शुरू हुआ.
- 1972 में कांग्रेस के साथ जुड़े और राज्य में मंत्री बने.
- 1987 में कांग्रेस छोड़ वीपी सिंह के जनमोर्चा में जा मिले.
- 1989 में वीपी सिंह सरकार में गृह मंत्री बने.
- नवंबर 2002 से 2005 तक राज्य के सीएम रहे.
- और पिछले साल 1 मार्च को ही दोबारा सीएम बने थे.
Next Story