
Archived
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर शत-शत नमन
Special News Coverage
  30 Jan 2016 1:28 PM IST

नई दिल्ली : आज महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि है। पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। आज ही के दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन उन सभी शहीदों को याद किया है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। मोदी ने देश से सुबह 11 बजे शहीदों की याद में मौन रखने की अपील भी की थी। करीब 11 बजे ही PM मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी।
पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उनको शत् शत् नमन। Salutations to beloved Bapu on his Punya Tithi.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2016PM Narendra Modi pays tribute to #MahatmaGandhi on his death anniversary at Rajghat. pic.twitter.com/ENPhU55nq7
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
President Pranab Mukherjee pays tribute to #MahatmaGandhi on his death anniversary at Rajghat. pic.twitter.com/FnWUKAjk8U
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016वहीं, सोशल मीडिया पर भी महात्मा गांधी को खूब याद किया गया. ट्विटर पर #MahatmaGandhi टॉप ट्रेंड रहा। लोगों ने महात्मा गांधी की ये 5 बातें सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर की :---
जो बदलाव आप दुनिया में देखना चाहते हैं, सबसे पहले उसे खुद पर लागू करना होगा...।
ऐसे जियो जैसे कल तुम्हारी जिंदगी का आखिरी दिन हो और सीखो ऐसे जैसे पूरी उम्र बाकी हो...।
इंसानियत में भरोसा रखें. इंसानियत सागर है. कुछ बूंदें सूख भी जाएं तो सागर नहीं सूखता...।
यदि आंख के बदले आंख मांगने लगे तो पूरी दुनिया ही अंधी हो जाएगी..।
पहले वे आपको नजरअंदाज करेंगे, फिर वे आप पर हंसेंगे, फिर वे आपसे लड़ेंगे, फिर आप जीत जाएंगे...।
Next Story








