Begin typing your search...
मनमोहन के मुकाबले पीएम मोदी ने विदेश यात्रा में कम खर्च किए पैसे, ये रहे आकंडे

फाइल फोटो : पीएम मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी विदेश यात्राओं को लेकर शुरू से ही विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। विपक्ष हमेशा उनकी विदेश यात्राओं को मुद्दा बनाता आ रहा है। विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, लेकिन सच्चाई इसके उलट है।
आंकड़ों के मुताबिक 2014-15 में पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर 351 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 2012-13 के दौरान 453 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
लोकसभा में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आंकड़े पेश किए, जिसमें बताया गया कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री, कैबिनेट के मंत्रियों और अधिकारियों की विदेश यात्राओं पर साल 2014-15 के दौरान 510 करोड़ रुपये खर्च किए।
सरकार ने सदन को बताया कि गृह मंत्रालय ने पिछले वित्तीय वर्ष में 30.2 करोड़ रुपये विदेश दौरों पर खर्च किए। इनके बाद पैसे खर्च करने वाले तीन विभाग हैं- अंतरिक्ष, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और लोकसभा।
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2012-13, 2013-14 और 2014-15 के पहले दो महीनों में यूपीए सरकार सत्ता में थी। अहम बात यह है कि बीते सालों में सभी मंत्रालयों और विभागों का यात्रा बिल साल 2013-14 से सबसे ज्यादा रहा, लेकिन साल 2012-13 के 593 करोड़ रुपये के बिल से कम था।
Next Story