
Archived
पाकिस्तान ने किया इंकार नहीं देंगे अनुपम खेर को बीजा
Special News Coverage
2 Feb 2016 11:12 AM IST

नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को पाकिस्तान ने आज वीजा देने से इनकार कर दिया है। अनुपम को साहित्य महोत्सव में सम्मिलित होना था। जो 5 फरवरी से शुरू होने वाला था।
मिली जानकारी के मुताबिक अनुपम खेर को पाकिस्तान में आयोजित पाक साहित्य महोत्सव के लिए जाना था। हालांकि अब वीजा न मिलने की वजह से वो वहां नहीं जा पाएंगे।
अनुपम खेर ने कहा कि मैं इस खबर से बेहद दुखी हूं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने 18 में से 17 लोगों को तो वीजा दे दिया पर मुझे देने से इनकार कर दिया।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान हाई कमिश्नर ने कहा कि हमें अभी तक अनुपम खेर की तरफ से वीजा एप्लिकेशन नहीं मिली है। हमारे ऊपर वीजा न देने के आरोप सरासर गलत हैं।
Next Story