Begin typing your search...
रोहित की जयंती आज: राहुल पहुंचे यूनिवर्सिटी, ABVP ने रोका रास्ता

हैदराबाद
छात्र रोहित वेमुला के सुसाइड को लेकर हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन जहां अभी भी जारी है, वहीं शुक्रवार देर रात कैंपस पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एबीवीपी के विरोध का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार आधी रात को यूनिवर्सिटी पहुंचे राहुल का एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मेन गेट जमकर विरोध किया। जिसके बाद पुलिस ने करीब 50 छात्रों को हिरासत में लिया है। इस दौरान हल्की लाठीचार्ज की भी खबर है।
Security tightened in University of Hyderabad, checks being conducted pic.twitter.com/9jmiKabOl9
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
शनिवार को है रोहित का बर्थडे
गौरतलब है कि शनिवार को रोहित वेमुला का जन्मदिन है। ज्वॉइंट एक्शन कमिटी रोहित वेमुला के जन्मदिन को सामाजिक न्याय के दिन के तौर पर मना रही है। राहुल गांधी शनिवार सुबह इस कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। वे दोपहर तक यूनिवर्सिटी में ही रहेंगे और छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।
Protesting ABVP activists detained by Police #RohithVemula pic.twitter.com/BbyKEs8RWC
— ANI (@ANI_news) January 29, 2016
रोहित की मौत के बाद यूनिवर्सिटी में दो हफ्ते के अंदर राहुल का यह दूसरा दौरा है। रोहित केस में न्याय की मांग कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए राहुल गांधी वहां पहुचें हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित के परिजनों के साथ न्याय की मांग करते हुए उपवास पर बैठ गए हैं। बताया जाता है कि राहुल गांधी रोहित की मां और भाई के साथ शनिवार शाम छह बजे उपवास में बैठेंगे।
ABVP activists protest against Rahul Gandhi in Hyderabad #RohithVemula pic.twitter.com/V1QB2I3dZP
— ANI (@ANI_news) January 29, 2016
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी विशेष विमान से शुक्रवार देर शाम हैदराबाद पहुंचे और सीधे यूनिवर्सिटी का रुख किया। इससे पहले छात्रों ने रोहिल वेमुला की याद में यूनिवर्सिटी परिसर में कैंडल मार्च भी निकाला। रोहित वेमुला के सुसाइड मामले में छात्र वीसी पी अप्पा राव समेत दूसरे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि कुलपति के दबाव की वजह से ही रोहित ने आत्महत्या की।
Rahul Gandhi arrives at the protest site in Hyderabad #RohithVemula pic.twitter.com/ywU0p9oyAL
— ANI (@ANI_news) January 29, 2016
रोहित की मां से की थी मुलाकात
बता दें कि राहुल गांधी रोहित वेमुला की खुदकुशी के दो दिनों बाद यानी 19 जनवरी को भी हैदराबाद यूनिवर्सिटी गए थे। वहां उन्होंने रोहित की मां के अलावा उसके चार दूसरे साथियों से भी मुलाकात की थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति और इस मामले में दूसरे आरोपी केंद्रीय मंत्रीय बंडारू दत्तात्रेय के साथ अन्य पर कार्रवाई की मांग की है।
#RohitVemula 's mother at the candlelight march in Hyderabad pic.twitter.com/4OVEOep8jz
— ANI (@ANI_news) January 29, 2016
Next Story