
Archived
हैदराबाद यूनिवर्सिटी पहुंचे JNU छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर फेंकीं चप्पल
Special News Coverage
24 March 2016 6:03 PM IST

हैदराबाद : हैदराबाद यूनिवर्सिटी पहुंचे जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर चप्पल फेंकनें की कोशिश की गई। कन्हैया बुधवार को ही हैदराबाद पहुंचे हैं। उन्होंने यहां रोहित वेमुला के परिजनों से भी मुलाकात की। मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सुदरैया विघनम केंद्र में कन्हैया छात्रों को संबोधित कर रहे थे। तभी समारोह में दो लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए कन्हैया कुमार की तरफ चप्पल फेंकने की कोशिश की। हालांकि उन्हें तत्काल वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया, जिसके बाद वे चप्पल फेंकने में कामयाब नहीं रहे। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
युवकों की पहचान पवन कुमार रेड्डी और नरेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वे बीजेवाईएम का कार्यकर्ता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही कन्हैया ने भाषण शुरू किया। दाेनों ने नारेबाजी शुरू की और कहा कि 'देशद्रोही' को बोलने नहीं दिया जाना चाहिए। इस क्रम में कन्हैया पर तीन चप्पल फेंके गए। जबकि हंगामा शांत होने के बाद कन्हैया ने फिर से भाषण शुरू किया।
Ruckus at #KanhaiyaKumar 's program in Hyderabad pic.twitter.com/yHT0QdbzjH
— ANI (@ANI_news) March 24, 2016
उल्लेखनीय है कि देशद्रोह मामले में आरोपी कन्हैया कुमार ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कन्हैया कैंपस में वेमुला पर सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। युनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा कि कैंपस के अंदर कैंपस के छात्रों को प्रदर्शन उनका अधिकार है, लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति को कैंपस के अंदर किसी भी प्रकार की सभा की इजाजत नहीं दी जा सकती। कन्हैया जब कैंपस पहुंचे को पुलिस ने अंदर प्रवेश करने से रोक दिया। इसके बाद कन्हैया ने कैंपस के बाहर ही छात्रों को संबोधित किया।
Next Story