
Archived
संसद में विपक्ष पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी, देखें VIDEO
Special News Coverage
24 Feb 2016 9:36 PM IST

नई दिल्ली : संसद में बुधवार को रोहित वेमुला और जेएनयू पर बहस के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी अलग ही रूप में दिखीं। मायावती से लेकर ज्योतिरादित्य पर तमतमाई सी स्मृति। वेमुला की मौत पर जवाब देते हुए भावुक स्मृति। और सिफारिशों के आरोपों पर विपक्ष पर तिलमिलाते हुई बरसती हुई स्मृति।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को लोकसभा में रोहित वेमुला और जेएनयू मुद्दे पर विपक्ष के सवालों के बेहद तल्ख तेवरों के साथ जवाब दिए। स्मृति ने कांग्रेस पर जहां रोहित वेमुला की मौत पर सियासत करने का आरोप लगाया। वहीं जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों का साथ लेने के लिए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
भाषण की मुख्य बातें :
1.हैदराबाद यूनिवर्सिटी में रोहित के दलित स्टूडेंट होने की वजह से उसे टारगेट किए जाने के कांग्रेस के आरोपों पर स्मृति ने कहा, ‘मेरा नाम स्मृति ईरानी है। मैं किसी को भी चैलेंज करती हूं कि मेरी जाति बताए।’
2.स्मृति ने कहा- राहुल कहते, ‘आओ स्मृति ईरानी! हम चलकर जेएनयू स्टूडेंट्स से कहें कि जिस भारत के विरोध में तुम नारे दे रहे हो, जिस तिरंगे को लहराने में तुम्हे शर्म आती है, उसी भारत के लिए जेएनयू के भी कुछ स्टूडेंट्स ने अपनी कुर्बानी दी है, उनके खिलाफ नारे मत लगाओ’ तो कुछ बात होती।
3.स्मृति ने जेएनयू स्टूडेंट्स का सपोर्ट कर रहे राहुल के लिए कहा-‘‘सत्ता तो इंदिरा गांधी ने भी खोई थी। लेकिन उनके बेटे ने कभी भारत की बर्बादी के नारों का समर्थन नहीं किया था।’’
4.एचआरडी मिनिस्टर ने कहा- ‘600 स्टूडेंट्स तेलंगाना मूवमेंट में मारे गए। राहुल क्या कभी गए? कभी नहीं गए। लेकिन इस केस में उन्हें राजनीतिक मौका नजर आया। इस केस का राजनीतिक फायदे के लिए आप लोगों ने इस्तेमाल किया।’
5.कांग्रेस के वॉकआउट पर कहा, ‘‘आपकी इच्छा जवाब सुनने की थी ही नहीं, नीयत में खोट थी।’’
6.बयान देते वक्त इमोशनल हुईं स्मृति ने कहा- ‘‘मैं इसे (कांग्रेस के आरोपों को) पर्सनली ले रही हूं। मैं बताती हूं क्यों। जैसे ही मुझे घटना (रोहित के सुसाइड) की खबर मिली कि केसीआर जी को मैंने फोन किया। मैंने उनसे कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन ना हो, मदद कीजिए। मुझे कहा गया कि साहब बिजी हैं। उनकी बेटी से भी बात हुई। मुझे आज तक उनके फोन का इंतजार है।’’
7.भगवाकरण के आरोपों पर स्मृति ने कहा, ‘‘राहुल अमेठी जाकर कहते हैं कि सभी वीसी आरएसएस के हैं। मैं कहना चाहती हूं कि किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर आकर यह कह दे कि मैंने भगवाकरण किया है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी।’’
8.मंत्री ने कहा, ‘क्या मुझे इसलिए टारगेट किया जा रहा है, क्योंकि मैंने अमेठी में राहुल को चुनौती दी थी।’
सुनें : स्मृति ईरानी का लोकसभा में भाषण :
Next Story