Archived

ISIS पूरी दुनिया के लिए चुनौती, भारत खतरों के प्रति चौकस : राजनाथ सिंह

Special News Coverage
17 Nov 2015 6:37 PM IST
Rajnath Singh


नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत पैरिस हमलों के बाद आईएसआईएस के बढ़ते खतरे के प्रति चौकन्ना है।

राजनाथ सिंह ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन पर एशियाई देशों के सम्मेलन से इतर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि इस्लामिक स्टेट पूरे विश्व के लिए चुनौती बन गया है। इसका मुकाबला करने के लिए सभी देशों को पूरी तरह से एकजुट होकर लडऩा होगा। भारत आतंकवाद का लंबे समय से शिकार रहा है और वह मानवता को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

पेरिस पर हमले के बाद से गृह मंत्रालय ने इससे निपटने की रणनीति पर नए सिरे से विचार शुरु कर दिया है।

भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान के मुताबिक 20 के करीब भारतीय इराक-सीरिया में आईएसआईएस के लिए लड़ रहे हैं। उनमें महाराष्ट्र के कल्याण के दो युवा, ऑस्ट्रेलिया बेस्ड एक कश्मीरी, तेलंगाना का एक युवक, कर्नाटक का एक शख्स, ओमान बेस्ड एक भारतीय और सिंगापुर बेस्ड एक भारतीय शामिल है।
Next Story