
Archived
पीएम मोदी ने सोनिया-मनमोहन को किया फोन, बातचीत का दिया न्योता
Special News Coverage
27 Nov 2015 10:50 AM IST

फाइल फोटोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के साथ।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी बिल पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को चाय पर न्योता दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को फोन किया है। सूत्रों के अनुसार, पीएम और कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच यह मुलाक़ात आज शाम हो सकती है। संसदीय कार्य मंत्री ने इसकी जानकारी दी।
उधर, संसद में आज भी बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान पर खास चर्चा होगी। संविधान दिवस पर चर्चा के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में बोलेंगे, जिसे लेकर विपक्ष की नजर उनके भाषण पर बनी हुई है।
गुरुवार को चर्चा की शुरुआत गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की तो जवाब सोनिया गांधी की तरफ से भी आए। राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के संविधान की रचना करने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर को बहुत अपमान झेलना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कभी भारत छोड़ने की बात नहीं की। उनकी इस टिप्पणी को एक्टर आमिर खान के हालिया बयान से जोड़कर देखा गया।
Next Story