Archived

AAP सांसद भगवंत मान 'प्रधानमंत्री होश में आओ' लगा रहे थे नारे, मोदी ने पिलाया पानी

Special News Coverage
16 Dec 2015 3:11 PM IST
PM Modi and Bhagwant Maan


नई दिल्ली : लोकसभा में उस वक्त दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब सरकार के विरोध में नारे लगा रहे 'आप' सांसद भगवंत मान को पीएम नरेंद्र मोदी ने पानी पिलाया। दरअसल, हुआ यूं कि भगवंत मान मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोकसभा के वेल में आ गए और ‘‘प्रधानमंत्री होश में आओ’’ के नारे लगा रहे थे। तभी 'आप' सांसद भगवंत मान को कुछ बेचैनी सी महसूस हुई तो पीएम मोदी ने उन्हें अपना पानी का गिलास थमा दिया।

आप' सांसद भगवंत मान ने पानी पीने के बाद प्रधानमंत्री के इस भाव का मुस्कुराकर आभार जताया और सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इसका स्वागत किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्षी सदस्य भी इस बात पर मुस्कुराते देखे गए। '

पानी पीने के बाद भगवंत मान ने एक बार फिर सरकार विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। उनके साथ कई कांग्रेसी सांसद भी थे। संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान के हाथ में कई पेपर भी थे, जिन्‍हें वह लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन को दिखा रहे थे। इस पर स्‍पीकर ने उन्‍हें डांटते हुए कहा कि आपका बर्ताव ठीक नहीं है

जब नारे लगाते लगाते भगवंत मान को बेचैनी-सी महसूस हुई तो उनकी नजरें आसपास पानी ढूंढने लगीं। पहले उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर देखा और इसी बीच धीर गंभीर मुद्रा में बैठे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मेज की दराज से पानी का गिलास उठाकर भगवंत मान की ओर बढ़ा दिया। भगवंत मान ने उनके हाथ से गिलास लिया और पानी पी लिया। इसके बाद मान ने खाली गिलास प्रधानमंत्री की मेज पर रख दिया जिसे प्रधानमंत्री ने ढक्कन से ढक दिया। सदन का एक कर्मचारी खाली गिलास लेकर चला गया और उसके स्थान पर पानी से भरा नया गिलास रख दिया। भगवंत मान ने मुस्कुरा कर इस भाव के लिए प्रधानमंत्री की ओर देखा तो प्रधानमंत्री और सुषमा भी मुस्कुरा दिए।


Next Story