Begin typing your search...
सोनिया की सांसदों को सलाह, भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी में PM का नाम न लें

नई दिल्ली : शीत सत्र के दौरान सदन में सरकार के खिलाफ आक्रामक हमले करने वाली कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को थोड़ा 'नरम' रुख अपनाया। उन्होंने सदन में नारेबाजी कर रहे अपने सांसदों को निर्देश दिया कि वे सदन में नारेबाजी के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का नाम न लें।
शीत सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी वेल में आकर अचानक पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विपक्ष में आगे की सीट पर ही बैठीं सोनिया गांधी ने अधीर रंजन को रोकते हुए कहा कि जब वे भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हों तो उस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का नाम न लें।
इसके बाद जब तक पीएम मोदी सदन में मौजूद रहे किसी ने उनके खिलाफ नारेबाजी नहीं की। पीएम मोदी बुधवार दोपहर दो दिनी रूस की यात्रा के लिए रवाना हो गए।
साभार : NBT
Next Story