Archived

जम्मू-कश्मीर : तंगधार में आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला, एक जवान शहीद

Special News Coverage
25 Nov 2015 11:14 AM IST
firing at army camp in J&K


श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के तंगधार में सेना के कैंप पर करीब 7 से 8 आतंकियों ने बुधवार की सुबह हमला बोल दिया। कुपवाड़ा जिले में स्थित 31 गोरखा राइफल्स के कैंप पर अटैक होते ही सेना सक्रिय हो गई और आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस मुठभेड़ में एक सेना का जवान शहीद हो गया है। सुबह से ही सेना और आतंकियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने कैंप के गेट पर हमला किया था। बताया जा रहा है कि हमले के बाद आर्मी कैंप के ऑयल डिपो में आग लग गई। कैंप में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया है। मोबाइल सेवा बंद होने के चलते पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है। पहाड़ियों पर बसा यह इलाका सर्दियों के दौरान पूरी तरह से कटा रहता है। यह पूरा इलाका सेना के नियंत्रण में है, जहां बिना अनुमति के कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता। यहां तक कि स्थानीय लोगों को भी सेना से परमिशन लेनी पड़ती है। ऐसे में आतंकी कैसे सेना के कैंप तक पहुंच गए, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

एक न्यूज चैनल के मुताबिक, आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है। कैंप के अंदर से लगातार फायरिंग की आवाज आ रही है। आतंकियों ने आधे घंटे तक फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके। इसके बाद फायरिंग थम गई। आर्मी ने आसपास के गांवों को खाली करा लिया है। अब तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कुछ दिन पहले आर्मी इंटेलिजेंस को इनपुट मिला था कि कई आतंकी ग्रुप बॉर्डर से सटे पाकिस्तानी इलाकों में मौजूद हैं। करीब 15 दिन पहले एक आतंकी ग्रुप भारतीय सीमा में घुसा था, जिनके साथ हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में आर्मी का एनकाउंटर हुआ। कुपवाड़ा के जंगल में छिपे आतंकियों की तलाशी के लिए आर्मी और पुलिस की एक टीम ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है।
Next Story