Archived

J&K: अनंतनाग में CRPF के काफिले पर हमला, 5 जवान घायल

Special News Coverage
7 Dec 2015 11:37 AM IST
CRPF


जम्‍मू : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले की खबर है। सोमवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर गोलियां चलाईं। हमले में पांच जवानों को गोली लगी है। अभी भी मौके पर गोलाबारी चल रही है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

सूचना के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने अचानक सीआरपीएफ काफिले पर हमला कर दिया। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार यह आतंकी हमला है। हमलावरों को तलाश किया जा रहा है। इस बीच घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

मालूम हो कि पिछले दिनों भी सेना के कैम्‍प पर आतंकी हमला हुआ था। ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है।
Next Story