Archived

जी-20 सम्मेलन : BRICS बैठक में बोले पीएम मोदी, आतंकवाद के खि‍लाफ पूरी दुनिया हो एकजुट

Special News Coverage
15 Nov 2015 3:41 PM IST
PM MODI IN BRICS MEETING


अन्ताल्या : तुर्की के अंताल्या में रविवाार को जी-20 की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BRICS देशों की बैठक में हिस्सा लिया। पेरिस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीएम ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खि‍लाफ पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा। यह मुद्दा शुरू से ब्रिक्स की प्राथमिकता में रहा है।

मोदी ने यहां ब्राजील, रुस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) देशों के प्रमुखों की बैठक में हिस्सा लिया और कहा कि ब्रिक्स देशों को न्यू डेवलपमेंट बैंक तथा मुद्रा प्रबंधन की दिशा में आगे बढऩा चाहिए।

ब्रिक्स देशों की यह बैठक जी-20 की शिखर बैठक के दौरान अलग से हो रही है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों को आपसी सहयोग और सु²ढ करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों को आपसी सहयोग और सुदृढ करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए। मोदी ने कहा कि चीन को जी-20 में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। जी-20 का अगला अध्यक्ष चीन होगा। उन्होंने पेरिस में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए फ्रांस के प्रति संवेदना प्रकट भी की।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रुस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन समेत सभी देशों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। मोदी अपनी पांच दिन की विदेश यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण में कल देर रात तुर्की पहुंचे। वह यहां जी 20 की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

पेरिस हमले के कारण जी-20 सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद शामिल नहीं होंगे, वहीं जी-20 के सदस्य देश आतंकवाद के खि‍लाफ लड़ाई पर साझा बयान जारी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, फ्रांस्वा ओलांद की जगह उनके विदेश मंत्री और वित्त मंत्री राष्ट्रपति का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Next Story