Begin typing your search...
श्रीनगर के पेम्पोर में आतंकियों से मुठभेड जारी, 1 जवान शहीद और 11 घायल, फायरिंग हो रही है

श्रीनगर
श्रीनगर में करीब 2 आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया। हमले के बाद उनके एक इमारत में छिपे होने की खबर है। जहां उनके और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है।
UPDATE: One CRPF jawan killed and 11 jawans injured in firing by unidentified gunmen in Pampore (J&K)
— ANI (@ANI_news) February 20, 2016
Pampore (J&K): Unidentified gunmen fired on CRPF bus, 7 CRPF jawans injured (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/GJc1eXEXyP
— ANI (@ANI_news) February 20, 2016
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है वहीं 11 जवानों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि जहां पर ये आतंकि छिपे हैं वह एक इंस्टिट्यूट की इमारत है, जिसमें सौ कर्मचारी और छात्र मौजूद थे। हालांकि इन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
Visuals from Pampore (J&K) where unidentified gunmen fired on CRPF near EDI, 2 CRPF jawans injured. pic.twitter.com/PJm2KtkNtK
— ANI (@ANI_news) February 20, 2016
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी एक सरकारी इमारत में जा घुसे हैं, जहां पर सेना ने मोर्चा संभालते हुए इमारत को चारों तरफ से घेर लिया है।
UPDATE: Army will now get involved in the operation at Pampore (J&K) where unidentified gunmen fired at CRPF bus near EDI.
— ANI (@ANI_news) February 20, 2016
Next Story