Archived

पीएम मोदी के काफिले के रास्ते में महिला ने फेंका गमला, गिरफ्तार

Special News Coverage
3 Feb 2016 2:55 PM IST
पीएम मोदी के काफिले के रास्ते में महिला ने फेंका गमला

नई दिल्ली : पीएम मोदी के काफिले के रास्ते में एक महिला ने पीएम के रूट पर गमला फैंका है। बताया जा रहा है सरकारी दफ्तर में काम न होने से परेशान होकर महिला ने पीएम मोदी के रूट पर गमला फेंक दिया। पुलिस ने साहिबाबाद की इस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।




मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजकर बीस मिनट के आसपास साहिबाबाद की रहने वाली एक महिला ने पीएम के रूट पर गमला फेंक दिया। बताया जाता है कि यह गमला रक्षा मंत्रालय के पास फेंका गया. महिला से पार्लियामेंट स्‍ट्रीट थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है।
Next Story