राष्ट्रीय

केरल : कोझिकोड में विमान हादसे में 14 लोगों की मौत, 123 घायल 15 की हालत गंभीर, हेल्प लाइन नंबर जारी

Arun Mishra
7 Aug 2020 5:05 PM GMT
केरल : कोझिकोड में विमान हादसे में 14 लोगों की मौत, 123 घायल 15 की हालत गंभीर,  हेल्प लाइन नंबर जारी
x
हेल्प लाइन नंबर जारी- 056 5463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 पर संपर्क कर सकते हैं लोग।

शुक्रवार देर शाम दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल को कोझिकोड में एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया है। हादसा विमान के रनवे पर फिसलने की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि विमान में 191 यात्री सवार थे। राहत एंव बचाव कार्य जारी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के आधिकारिक बयान के अनुसार हादसे का शिकार हुए विमान में 184 यात्री और 2 पायलटों समेत क्रू के 6 सदस्य सवार थे।

मल्लपुरम एसपी ने बताया केरल के कोझिकोड में विमान हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई। 123 घायल हैं। इनमें से 15 की हालत गंभीर है। डीजीसीए के अनुसार हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया का विमान बोइंग-737 था, हादसे में विमान के पायलट की मौत हो गई है।

PM मोदी ने CM से की बात

कोझिकोड विमान हादसे को लेकर पीएम मोदी ने केरल के सीएम पिनरई विजयन से बात की है। सीएम ने पीएम को जानकारी दी है कि कोझिकोड और मल्लपुरम के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, आईजी अशोक यादव एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बताव कार्य में भाग ले रहे हैं। राज्य के मंत्री एसी मोइनुद्दीन राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी करेंगे। क्रेश साइट पर पुलिस और दमकल विभाग को तैनात किया गया है।

हेल्पलाइन न. जारी

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमाव हादसे के बाद UAE में भारत के कॉन्सुल जनरल ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए- 056 5463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 पर संपर्क कर सकते हैं लोग।

दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। प्लेन में कुल 191 लोग सवार थे। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। विमान हादसे में पायलट कैप्टन दीपक साठे समेत 14 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 123 घायल हुए हैं। इसमें 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है। यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था। प्लेन में सवार कुल 191 लोगों में 174 वयस्क यात्री, 10 नवजात, दो पायलट और पांच क्रू मेंबर शामिल थे। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। कोझिकोड कारीपुर एयरपोर्ट पर राहत और बचाव कार्य के लिए कम से कम 15 ऐंबुलेंस को लगाया गया है।

Next Story