राष्ट्रीय

देश में 33 हजार पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 1718 नए केस 67 की मौत

Arun Mishra
30 April 2020 3:28 AM GMT
देश में 33 हजार पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 1718 नए केस 67 की मौत
x
वहीँ, 8325 मरीज ठीक हो चुके हैं.

कोरोनावायरस संकट का सामना इन दिनों भारत समेत पूरी दुनिया कर रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 33050 हो गई है. साथ ही अबतक 1074 लोगों की मौत हुई है. वहीँ, 8325 मरीज ठीक हो चुके हैं. अगर पिछले 24 घंटों के आकंड़ों पर नजर डालें तो 1718 नए मरीज आए हैं और 67 लोगों की मौत हुई है.



वहीं, दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 31 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 60 हजार पार, अमेरिका में 1,045,624 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं.

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी 10 लाख के आंकड़े को पर कर चुका है.

दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3439 हुई. पिछले चौबीस घंटों में 125 नए मामले सामने आए. पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से 14 मरीज ठीक हुए. रिकवर्ड का आंकड़ा 1092 तक पहुंचा. पिछले 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत हुई है, अब तक 56 की मौत. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2291 हुई

आज हैदराबाद के गांधी अस्पताल से कोरोना से ठीक होकर 35 लोग अपने घर गए, जिनमें 13 बच्चे भी शामिल हैं, जो स्वास्थ्य होकर घर गए. इन 13 बच्चों में तेलंगाना के महबूबनगर जिले का वह 20 दिन का बच्चा भी शामिल है जो अभी 45 दिन का हो गया है, उसे पिता से संक्रमण हुआ था. तेलंगाना में अब तक 1016 कोरोना के संक्रमित मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 582 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, 409 लोगों की छुट्टी हो चुकी है और 25 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

Next Story