राष्ट्रीय

19 IAS अधिकारीयों का तबादला

Special Coverage News
17 Nov 2018 5:45 PM GMT
19 IAS अधिकारीयों  का तबादला
x

भारत सरकार में सचिव स्तर के 8 तबादले और अतिरिक्त सचिव स्तर के 10 आईएएस अधिकारी बदले गए, केंद्र सरकार ने बड़े स्तर पर अधिकारीयों को बदला है. दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव अंशु प्रकाश भी हटा दिए गए है.

देखिये किसको मिली क्या जिम्मेदारी

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश हटाए गए और अब संचार मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे

जलज श्रीवास्तव IW अथॉरिटी में चेयरमैन बने

मीनाक्षी गुप्ता महिला आयोग में सदस्य सचिव

अमिता प्रकाश राष्ट्रीय उत्पाद काउंसिल में डीजी

राकेश कुमार भारी उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव

सतवीर बेदी एनसीटीई के चेयरमैन बनाए गए

वसुधा मिश्रा कृषि मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव

नील कमल दरबारी कृषि मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव

वी.श्रीनिवास प्रशासनिक मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव

शुभ्रा सिंह एनपीपीए की नई चेयरमैन बनीं

भारत सरकार में 9 सीनियर IAS का तबादला

एबीपी पांडे रेवेन्यू विभाग के सचिव बनाए गए

उपमा चौधरी युवा मंत्रालय की सचिव बनीं

एन.शिवा सलीम विशेष सचिव वाणिज्य मंत्रालय

सुमंत चौधरी देश के नए कोयला सचिव बने

छविलेंद्र राउल उर्वरक मंत्रालय में सचिव बने

योगेंद्र त्रिपाठी नए केंद्रीय पर्यटन सचिव बने

यूपी की शालिनी प्रसाद DIPP में सदस्य सचिव

गिरीश मुरमू एक्सपेंडीचर में सचिव बने

अशोक कुमार सिंह सचिव NCST बनाए गए


संजय मिश्रा प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक बनाये गए है. संजय मिश्रा अब ईडी के फुलटाइम डायरेक्टर बन गए है अब तक फिलहाल कार्यवाहक निदेशक के पद पर थे .डीओपीटी ने संजय मिश्रा का आदेश जारी किया है

Next Story