राष्ट्रीय

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 3320 नए केस 95 की मौत

Arun Mishra
9 May 2020 4:42 AM GMT
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 3320 नए केस 95 की मौत
x
अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब तक 59 हजार 662 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि 17847 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं.



महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस बीच मिशन वंदे भारत के तहत विदेशों से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है. स्वदेश पहुंचते ही इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है.

राजस्थान में कोरोना के 57 नए केस

राजस्थान में शनिवार सुबह 9 बजे तक कोरोना के 57 नए केस सामने आए हैं, जिसके साथ राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 3636 पहुंच गई है. बता दें कि राजस्थान में कोरोना की चपेट में आकर अब तक103 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार

भारत में कोरोना के अब तक 59662 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1981 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 17847 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3320 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 95 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 3341 पॉजिटिव केस

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा 08 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना के 3341 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है. देखें किस शहर में कितने मरीज....

इंदौर 1727

भोपाल 679

उज्जैन 220

जबलपुर 116

खरगोन 80

धार 78

रायसेन 64

खंडवा 52

मंदसौर 51

बुरहानपुर 42

होशंगाबाद 36

देवास 32

बड़वानी 26

मुरैना 22

रतलाम 23

विदिशा 13

आगर मालवा 13

ग्वालियर 12

शाजापुर 8

सागर 5

छिंदवाड़ा 5

नीमच 5

श्योपुर 4

अलीराजपुर 3

अनूपपुर 3

शहडोल 3

हरदा 3

शिवपुरी 3

टीकमगढ़ 3

रीवा 2,

बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना, सतना, झाबुआ, सीहोर और गुना में कोरोना का एक-एक पॉजिटिव केस सामने आया है.

Next Story