राष्ट्रीय

Super Vasuki : 3.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी 295 डिब्बों में 25 हजार 962 टन कोयला लेकर कोरबा से नागपुर पहुंची, देखें वीडियो

Shiv Kumar Mishra
17 Aug 2022 1:52 PM IST
Super Vasuki : 3.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी 295 डिब्बों में 25 हजार 962 टन कोयला लेकर कोरबा से नागपुर पहुंची, देखें वीडियो
x
Super Vasuki

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रेलवे ने एक और कीर्तिमान रचा है। एक साथ पांच मालगाड़ियों को जोड़कर 295 रैक में 25 हजार 962 टन कोयला भेजा गया। रेलवे ने इसका नाम सुपर वासिकी रखा है। इस दौरान ट्रेन की लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर रही।

जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कोरबा रेलखंड के गेवरा, कुसमुंडा समेत अन्य साइडिंग से मालगाड़ी कोयला लेकर कोरबा रेलवे स्टेशन बुलाई, जहां पांच रैक मालगाड़ी को जोड़ा गया।

उसके बाद सोमवार शाम 5:45 बजे कोरबा से इस ट्रेन को रवाना किया गया, जो मंगलवार की सुबह नागपुर पहुंची। साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस ट्रेन को रेलवे ने सुपर वासिकी नाम दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सुपर वासिकी को छह पावर इंजन के साथ रवाना किया गया। सुपर वासिकी पर पहली बार कोयला लदान किया गया है। बता दें कि इसके पहले एनाकोंडा, शेषनाग, सुपर शेषनाग व वासिकी ट्रेन चलाई गई थी।


Next Story