राष्ट्रीय

देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 14,821 नए केस 445 मौतें, 4,25,282 कुल केस

Arun Mishra
22 Jun 2020 4:13 AM GMT
देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 14,821 नए केस 445 मौतें, 4,25,282 कुल केस
x
भारत में कोरोना से अब तक 13699 मौतें हुई हैं.

नई दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख से पार चली गई है. जबकि मरने वालों का आंकड़ा 13 हजार से ज्यादा हो गया है. देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 14,821 नए मामले सामने आए और 445 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 25 हजार 282 हो गई है, जिसमें 13699 लोग जान गंवा चुके हैं.

देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4,25,282 है, जिनमें 1,74,387 सक्रिय मामले है जबकि 2,37,196 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 13699 मौतें शामिल हैं.



Next Story