राष्ट्रीय

कांग्रेस को बड़ा झटका, इस पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी को किया बाय बाय

Special Coverage News
15 Sept 2018 12:02 PM IST
कांग्रेस को बड़ा झटका, इस पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी को किया बाय बाय
x

2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर जहाँ कांग्रेस भाजपा को पटखनी देने की रणनीति बना रही है तो वहीँ पार्टी के दिग्गज़ नेता एक-एक कर पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के एक दिग्गज़ नेता ने ये कहते हुए पार्टी का साथ छोड़ दिया है कि पार्टी अब 'वरिष्ठ नेताओं' को भाव नहीं देती। पार्टी के ये दिग्गज नेता पांच बार मेघालय के सीएम रह चुके डोनवा देथवेल्सन लपांग हैं।

मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के पूर्व प्रमुख रहे लपांग ने एआईसीसी पर वरिष्ठ एवं बुजुर्ग लोगों को दरकिनार करने की नीति पर चलने का आरोप लगाया। पत्र में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अब वरिष्ठ एवं बुजुर्ग लोगों की सेवा एवं योगदान पार्टी के लिए उपयोगी नहीं रह गई हैं।' इस्तीफे की प्रतियां मीडिया में उपलब्ध हैं। लपांग ने कहा, 'इस प्रतिबंध ने मुझे निराश कर दिया और मुझे पार्टी से अलग होने पर मजबूर कर दिया।'

बता दें कि लपांग पहली बार 1992 में मेघालय के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद वह 2003,2007 और 2009 में मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए। एआईसीसी के मेघालय के प्रभारी महासचिव लुइजिन्हो फलेरो ने कहा कि वह पिछले तीन साल से लपांग से नहीं मिले हैं।

Next Story