राष्ट्रीय

AAP Launches Ramrajya Website: लोकसभा चुनाव से पहले AAP ने लॉन्च किया 'रामराज्य वेबसाइट', संजय सिंह ने गिनाईं उपलब्धियां

Special Coverage Desk Editor
17 April 2024 2:36 PM IST
AAP Launches Ramrajya Website: लोकसभा चुनाव से पहले AAP ने लॉन्च किया रामराज्य वेबसाइट, संजय सिंह ने गिनाईं उपलब्धियां
x
AAP Launches Ramrajya Website: बुधवार कोलोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी नेAAP की वेबसाइट (aapkaramrajya.com.) आप का रामराज्य लॉन्च की है। वहीं संजय सिंह ने बताया कि आज से वेबसाइट शुरू हो गई है।

AAP Launches Ramrajya Website: बुधवार कोलोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी नेAAP की वेबसाइट (aapkaramrajya.com.) आप का रामराज्य लॉन्च की है। वहीं संजय सिंह ने बताया कि आज से वेबसाइट शुरू हो गई है। अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यह पहली राम नवमी है जब CM केजरीवाल हमारे साथ मौजूद नहीं हैं।

इस दौरान संजय सिंह ने बताया कि CM केजरीवाल जेल से भी दिल्ली और देश के लोगों की चिंता करते रहते हैं। हमारी पार्टी और सरकार ने 10 साल के अंदर शानदार सफर तय किया। केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि पंजाब में प्रचंड बहुमत से हमारी सरकार बनी। हमने इस तरह के काम करके दिखाए जिसका दुनिया के देश उदाहरण दे रहे हैं। केजरीवाल के बनाए स्कूल को देखने अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी आई।किसी ने भी दिल्ली और पंजाब राज्य में फ्री बिजली की कल्पना नहीं की थी। AAP पहली सरकार है जिसने दिल्ली में पहली बार फ्री बिजली योजना शुरू की। संजय सिंह ने आगे कहा कि जो हमारी रामराज्य की संकल्पना को देखना चहाते हैं वो हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने AAP की वेबसाइट (aapkaramrajya.com.) आप का रामराज्य लॉन्च करते हुए कहा कि रामचरित मानस में लिखा गया है कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाए। जो वादे CM केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब के लोगों से किए हैं वो उसे पूरा करने में लगे हुए हैं। जिस तरह से भगवान श्रीराम को 14 साल के वनवास को झेलना पड़ा था वैसे ही CM केजरीवालके कामों में बाधा डालने कि कोशिश हो रही है।

आतिशी आगे कहती हैं, 'CM केजरीवाल भले जेल में हो लेकिन वो लोगों के दिए गए वादे को पूरा करने में लगे हुए हैं। अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर निकलने की चिंता नहीं है बल्कि वो दिल्ली के लोगों की चिंता में लगे हुए रहते हैं। हमारी वेबसाइट का नाम आप का रामराज्य है। इस वेबसाइट के जरिए दिल्ली और पंजाब में कर रहे काम की जानकारी देश के लोगों तक पहुंचाएंगे। इस वेबसाइट के माध्यम से दिल्ली और देश के लोग केजरीवाल जी के कामों को देखेंगे।

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रामराज्य की दो तरीके से बात की जाती है। एक रामराज्य गांधी का है और एक गोडसे का। गांधी का राम राज्य मतलब एक वेलफेयर स्टेट है इसमें किसी को भी कोई दिक्कत ना हो। जब हम दिल्ली और पंजाब के मॉडल में बात करते हैं तो हम इस राम राज्य के बारे में बात करते हैं।

Next Story