राष्ट्रीय

क्रिकेटर हरभजन सिंह, विधायक राघव चड्ढा, डॉ संजय पाठक समेत इन पांच लोगों को पंजाब से राज्यसभा भेजेगी 'आप'

Arun Mishra
21 March 2022 10:49 AM IST
क्रिकेटर हरभजन सिंह, विधायक राघव चड्ढा, डॉ संजय पाठक समेत इन पांच लोगों को पंजाब से राज्यसभा भेजेगी आप
x
पंजाब की सात में से पांच सीटों के लिए 31 मार्च को राज्यसभा चुनाव होना है।

आम आदमी पार्टी क्रिकेटर हरभजन सिंह, विधायक राघव चड्ढा, डॉ संजय पाठक को पंजाब से राज्यसभा भेजेगी। पार्टी ने इन तीन नामों पर मुहर लगा दी है। आपको बतादें पंजाब की सात में से पांच सीटों के लिए 31 मार्च को राज्यसभा चुनाव होना है। सोमवार (21 मार्च) नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। सभी पांच सीटें आम आदमी पार्टी (AAP) को मिलनी तय हैं।

आप ने हाल के राज्य चुनावों में विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है। शिक्षाविद संदीप पाठक, आप के दिल्ली विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा और पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का नाम AAP से फाइनल हो गया है।

पाठक आईआईटी-दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। वह वर्षों से आप के लिए रणनीति बना रहे हैं और आप की हालिया शानदार जीत के लिए आधार तैयार किया है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी पाठक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की टीम में बैकरूम बॉय के तौर पर जाने जाते हैं। केजरीवाल ने पंजाब की जीत के लिए रविवार को पाठक को धन्यवाद दिया। उन्होंने पाठक की एक राजनीतिक रणनीतिकार और अभियान डिजाइनर के रूप में उनके योगदान की सराहना की।

राघव चड्ढा की केजरीवाल ने हमेशा तारीफ की

वहीं राघव चढ्ढा भी दिल्ली का जाना माना चेहरा हैं. वो जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं. राजनीति में आने से पहले राघव चड्ढा चार्टर्ड अकाउंटेट की नौकरी करते थे. राघव को बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाना है. वर्तमान में राघव चड्ढा दिल्ली विधानसभा के राजेंद्र नगर सीट से विधायक हैं. इसलिए राघव चड्डा को राज्य सभा जाने के लिए अपनी सीट छोड़नी होगी.

चौथे उम्मीदवार के रूप में इन्हें मौका

आप ने चौथे प्रत्याशी के रूप में लवली यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक कुमार मित्तल (Ashok Kumar Mittal) का नाम फाइनल किया है. मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह के बारे में तो सभी लोग जानते हैं.

पांचवे उम्मीदवार के रूप में इन्हें मौका

आम आदमी पार्टी कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए नामित करेगी।

Next Story