राष्ट्रीय

Abdu Rozik Engagement: अब्दू रोजिक की हुई सगाई, फैंस को दिखाई होने वाली दुल्हन की फोटो, जानें कौन है वो लकी गर्ल

Special Coverage Desk Editor
11 May 2024 3:32 PM IST
Abdu Rozik Engagement: अब्दू रोजिक की हुई सगाई, फैंस को दिखाई होने वाली दुल्हन की फोटो, जानें कौन है वो लकी गर्ल
x
Bigg Boss 16 Fame: बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक ने हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो कहते नजर आ रहे थे कि उन्हें वो लड़की मिल गई, जो उनकी इज्जत करती है।

Bigg Boss 16 Fame: बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक ने हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो कहते नजर आ रहे थे कि उन्हें वो लड़की मिल गई, जो उनकी इज्जत करती है। अब कलाकार ने अपनी सगाई की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर दी हैं। सगाई की तस्वीरों में अब्दू रोजिक अपनी मंगेतर को अंगूठी पहनाते दिखा रहे हैं। अब्दू ने अपनी मंगेतर की झलक भी तस्वीरों में दिखाई है। हालांकि उनके दुल्हन का चेहरा इसमें नहीं दिख रहा है। अब फोटो को देखने के बाद फैंस ने बधाईयों का तांता लगा दिया है।

अब्दू के फैंस दे रहे बधाईयां

बता दें कि अब्दू रोजिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में अब्दू रोजिक ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हाथ में अंगूठी पकड़े दिखाई दे रहे हैं। तो अब्दू के सामने उनकी मंगेतर भी ट्रेडिशनल सफेद रंग के आउटफिट में बैठी दिख रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में अब्दू अपनी मंगेतर को अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं।

अब्दू रोजिक ने सगाई की फोटोज शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है कि अल्हम्दुलिल्लाह 24.04.2024 लिखा है। साथ ही अब्दू ने बहुत सारे हैशटेग इस्तेमाल किए हैं। अब्दू ने अपनी तस्वीरों में शारजाह, यूएई लोकेशन टैग की हैं। एक्ट्रेस एली अवराम ने भी अब्दू को बधाई दी है। साथ ही, एआर रहमान की बेटी ने भी कमेंट में लिखा है कि मुबारक, डियर अब्दू।

शिव ठाकरे ने सगाई की खबर पर इस तरह किया था रिएक्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर अब्दु के खास दोस्त शिव ठाकरे ने भी रिएक्ट किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे सोशल मीडिया के जरिए ही पता चला जबकि मैंने अब्दु से 30 मिनट पहले ही बात की थी। तब उसने शादी के बारे में कुछ नहीं बताया था। पता नहीं ये खबर झूठी है या सच्ची?

Next Story