राष्ट्रीय

ओडिशा रेल हादसे में 'अनाथ' हुए बच्चों के लिए आगे आया अडानी समूह, गौतम अडानी ने किया बड़ा ऐलान

Arun Mishra
4 Jun 2023 12:02 PM GMT
ओडिशा रेल हादसे में अनाथ हुए बच्चों के लिए आगे आया अडानी समूह, गौतम अडानी ने किया बड़ा ऐलान
x
हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1175 लोग घायल हैं.

ओडिशा में हुए दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया. मिल रही जानकारी के मुताबिक, हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1175 लोग घायल हैं. ओडिशा के बालासोर में ह्रदयविदारक रेल हादसे के बारे में जिसने भी सुना वो अपने आँसू नहीं रोक पाया. अब इस हादसे में कई परिवार ऐसे है जो मौत के मुँहू में समां गए और अपने पीछे बच्चे को छोड़ गए. इस ह्रदयविदारक रेल हादसे में कई बच्चे 'अनाथ' हो गए. अब इस हादसे में 'अनाथ' हुए बच्चों के लिए अडानी समूह आगे आया है. गौतम अडानी ने इसको लेकर बड़ा एलान किया है.

गौतम अडानी ने ट्वीट किया है, 'उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।'


Next Story