
मिलर और डूस्सेन की तूफानी पारी से अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले T 20 मैच में अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. ओपनर ईशान किशन की 76 रन की पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाए. मेहमान टीम ने 212 रन का लक्ष्य 5 गेंद बाकी रहते हासिल किया. डेविड मिलर 64 और रासी डेर डुसेन 75 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने 131 रन की अविजित साझेदारी भी की।
लगातार मैच जीतने के रिकॉर्ड से चुकी टीम इंडिया
यह दक्षिण अफ्रीका का टी-20 में सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले उन्होंने 2007 में जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 206 रन चेज किया था। टीम इंडिया की निगाह यह मैच जीतकर रिकॉर्ड लगातार 13वां टी-20 मुकाबला अपने नाम करने पर था, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया।
भारत ने इस मैच से पहले टी-20 क्रिकेट में लगातार 12 जीत हासिल की थी। इस दौरान टीम इंडिया ने पिछले साल टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान, आयरलैंड और नामीबिया को हराया था। फिर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। भारत के अलावा अफगानिस्तान और रोमानिया ने लगातार 12-12 टी-20 जीते हैं।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।




