राष्ट्रीय

आजादी का अमृत महोत्सव: राउरकेला इस्पात कारखाना ने फिट इंडिया फ्रीडम रन में हिस्सा लिया..

Desk Editor
3 Sep 2021 9:28 AM GMT
आजादी का अमृत महोत्सव: राउरकेला इस्पात कारखाना ने फिट इंडिया फ्रीडम रन में हिस्सा लिया..
x
प्रकाश ने सभी का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि सबको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये और ‘फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज़’ के मंत्र को अपने जीवन में अपनाना चाहिये।

पीआईबी, नई दिल्ली: राउरकेला इस्पात कारखाना आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाने के सिलसिले में फिट इंडिया फ्रीडम रन में हिस्सा लेकर देशव्यापी फिटनेस अभियान में शामिल हो गया। बोकारो इस्पात कारखाना और राउरकेला इस्पात कारखाना के कार्यकारी निदेशक अमरेन्दु प्रकाश ने झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूआत की।

इस अवसर पर प्रकाश ने सभी का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि सबको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये और 'फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज़' के मंत्र को अपने जीवन में अपनाना चाहिये। कार्यकारी निदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा, दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं और किसी भी कीमत पर इन दोनों से समझौता नहीं किया जा सकता।

दौड़ की शुरूआत इस शपथ से हुई कि इस आयोजन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा कि लोग कम से कम तीस मिनट की कसरत को अपने जीवन का हिस्सा बना लें।

रन4इंडिया कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है कि भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर शानदार जश्न के साथ देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ा जाये तथा देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य, फिटनेस और आरोग्य को सुनिश्चित किया जाये।

Next Story