
Lok Sabha Elections 2024 से पहले AAP को एक और झटका, जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ होगी CBI जांच

Satendra Jain Case: गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येन्द्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत CBIजांच को मंजूरी दे दी है। सत्येन्द्र जैन पर ठग सुकेश चन्द्रशेखर से "प्रोटेक्शन मनी" के रूप में 10 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है।
सत्येन्द्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल पर तिहाड़ जेल में जबरन वसूली रैकेट चलाने और दिल्ली की विभिन्न जेलों में बंद हाई प्रोफाइल कैदियों से प्रोटेक्शन मनी इकट्ठा करने का आरोप है। इसके अलावा गैंगस्टर सुकेश चन्द्रशेखर ने सत्येन्द्र जैन और संदीप गोयल तथा तिहाड़ जेल के अन्य अधिकारी राजकुमार और मुकेश प्रसाद पर साल 2019-22 के बीच 12.50 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया था।
उपराज्यपाल के पास की गई थी शिकायत
इस संबंध में बड़े ठग सुकेश चन्द्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को शिकायत भी भेजी थी। आरोप है कि सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के अन्य अधिकारियों ने पैसों के बदले अपने सरकारी पद का दुरुपयोग किया और जेल में बंद कैदियों को जेल मैनुअल के खिलाफ कई सुविधाएं मुहैया कराईं।
आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन को तत्कालीन जेल अधिकारियों ने न केवल जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया था, बल्कि अन्य कैदियों से मसाज भी कराई थी।
उपराज्यपाल ने की थी CBIजांच की सिफारिश
दरअसल, फरवरी में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले में गृह मंत्रालय से सत्येन्द्र जैन के खिलाफ CBIजांच की सिफारिश की थी। पिछले साल नवंबर में CBIने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से हाई-प्रोफाइल जबरन वसूली रैकेट चला रहे हैं। CBIने कहा कि जैन ने गैंगस्टर सुकेश से प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 करोड़ रुपये मांगे थे। सुकेश का आरोप है कि 2018 से 2021 के बीच सत्येन्द्र जैन ने खुद या अपने सहयोगियों के जरिए उनसे पैसे वसूले हैं।




