राष्ट्रीय

बेस और युद्धपोतों पर स्मार्टफोन ले जाने पर लगी रोक, सामने आई ये वजह?

Sujeet Kumar Gupta
30 Dec 2019 6:37 AM GMT
बेस और युद्धपोतों पर स्मार्टफोन ले जाने पर लगी रोक, सामने आई ये वजह?
x

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नौसेना कर्मियों को फेसबुक के प्रयोग पर रोक लगा दिया है। साथ ही नौसेना के ठिकानों, डॉकयार्ड और ऑन-बोर्ड युद्धपोतों पर स्मार्टफोन ले जाने पर भी रोक लगा दिया गया है।यह कठोर कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हाल ही में सात नौसैनिकों को सोशल मीडिया पर दुश्मन को खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करते पकड़ा गया था।

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश पुलिस ने 20 दिसंबर को पाकिस्तानी संपर्क वाले एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए भारतीय नौसेना के सात कर्मियों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया था।पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पुलिस की खुफिया शाखा ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और नौसेना के खुफिया विभाग के साथ मिलकर 'ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज' चलाया और इस जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया।


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story