राष्ट्रीय

Bihar Murder Case: बिहार में दिखा मौत का खौफनाक मंजर, पत्नी और सास समेत दो बच्चों को शख्स ने उतारा मौत के घाट

Special Coverage Desk Editor
11 May 2024 3:12 PM IST
Bihar Murder Case: बिहार में दिखा मौत का खौफनाक मंजर, पत्नी और सास समेत दो बच्चों को शख्स ने उतारा मौत के घाट
x
Bihar Murder Case: बिहार से एक परिवार के सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। हत्यारे ने अपने दो बच्चों समेत पत्नी और सास की भी हत्या कर दी। दो बच्चों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना को शनिवार की सुबह मधुबनी जिले में अंजाम दिया गया।

Bihar Murder Case: बिहार से एक परिवार के सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। हत्यारे ने अपने दो बच्चों समेत पत्नी और सास की भी हत्या कर दी। दो बच्चों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना को शनिवार की सुबह मधुबनी जिले में अंजाम दिया गया।

आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ को संभालने के लिए कई थाने की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। अपने पिता का यह रूप देख दो बच्चों ने कंबल में छिपकर अपनी जान बचाई। घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत गांव की बताई जा रही है। पुलिस अभी तक हत्यारे को नहीं पकड़ सकी है. पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी. साथ ही हत्या का कारण भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. हत्या का आरोपी दरभंगा के सदरपुर थाने के आवाम गांव का बताया जा रहा है।

ससुराल में आकर सोये हुए अपनो को उतारा मौत के घाट

हत्या के आरोपी का नाम पवन महतो है। पवन की पत्नी पिंकी अपने पति से झंझट के बाद कुछ महीनों से अपने मायके झंझारपुर के सुखेत गांव में रह रही थी। पति से उसका विवाद खत्म नहीं हुआ। पुलिस को अबतक मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात पवन महतो किसी को साथ लेकर ससुराल पहुंचा था। यहां उसने सोयी अवस्था में अपनी सास प्रमिला देवी और पत्नी पिंकी के साथ चार साल की बेटी और छह महीने की बेटी की मौत कर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर लहू से सने अनाज पीसने वाले पत्थर और लकड़ी के उसके हैंजल को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Next Story