राष्ट्रीय

Bihar News: बिहार NDA में फूट की सुगबुगाहट, क्या अलग होंगे पशुपति पारस? RJD ने दिया 3 सीटों का ऑफर

Special Coverage Desk Editor
18 March 2024 11:26 PM IST
Bihar News: बिहार NDA में फूट की सुगबुगाहट, क्या अलग होंगे पशुपति पारस? RJD ने दिया 3 सीटों का ऑफर
x
Bihar News: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 17 पर जबकि जेडीयू 16 पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान के नेतृत्व वाली आरएलएसपी के खाते में 5 सीटें आई हैं।

Bihar News: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 17 पर जबकि जेडीयू 16 पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान के नेतृत्व वाली आरएलएसपी के खाते में 5 सीटें आई हैं। वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी HAM एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। एनडीए की ओर से सीट बंटवारे की घोषणा में पशुपति कुमार पारस का नाम शामिल नहीं था।

खबरों के मुताबिक, पशुपति कुमार पारस बीजेपी के फैसले से नाराज हैं। एनडीए में सीट नहीं मिलने के बाद चर्चा है कि राजद ने उन्हें तीन सीटें ऑफर की हैं। पशुपति कुमार पारस मोदी सरकार में मंत्री हैं। ऐसे में अब एनडीए में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

पशुपति कुमार पारस इस बार इस बात से भी नाराज हैं कि सीट बंटवारे के ऐलान से पहले बीजेपी के किसी बड़े नेता ने उनसे बात नहीं की। उधर, अमित शाह और जेपी नड्डा ने चिराग पासवान से बात की। पशुपति पारस आज अपने समूह के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और अगले कदम पर चर्चा करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पारस कल यानी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फैसलों का ऐलान करेंगे। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मोदी कैबिनेट से भी इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीट नहीं मिलने के बाद पारस राजद के संपर्क में हैं। राजद ने उन्हें हाजीपुर समेत तीन सीटें ऑफर की हैं। राजद ने मुकेश सहनी को कटिहार सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है।

दरअसल, 2020 में राम विलास पासवान के निधन के बाद आरएलएसपी दो हिस्सों में बंट गई। एक तरफ हैं चिराग पासवान और दूसरी तरफ हैं उनके चाचा पशुपति पारस। पारस फिलहाल बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। हाजीपुर वही सीट है जहां से राम विलास पासवान चुनाव लड़ते थे। उनके निधन के बाद चिराग पासवान कई बार हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। वहीं, पशुपति पारस यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं। कुछ दिन पहले पारस ने कहा था कि वह हाजीपुर सीट नहीं छोड़ेंगे।

अब बीजेपी ने उन्हें झटका देते हुए बिहार में एक भी सीट नहीं दी। बीजेपी ने चिराग पासवान को पांच सीटें दी हैं। इसमें हाजीपुर सीट भी शामिल है। अब देखना यह है कि चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ते हैं या कोई और सीट चुनते हैं। एनडीए की ओर से सीटों पर अंतिम मुहर लगने के बाद चिराग पासवान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। चिराग ने कहा है कि अगर मुझे हाजीपुर सीट मिलेगी तो मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा।

Next Story