
Bilkis Bano case : बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी दोषियों को लौटना होगा जेल, SC ने रद्द की माफ़ी!

Bilkis Bano case : सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में 2002 के दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में 11 दोषियों को छूट देने के गुजरात सरकार के फैसले को आज रद्द कर दिया। बिलकिस बानो 21 साल की थीं और पांच महीने की गर्भवती थीं, जब गोधरा ट्रेन जलाने की घटना के बाद भड़के सांप्रदायिक दंगों के डर से भागते समय उनके साथ बलात्कार किया गया था। उनकी तीन साल की बेटी दंगों में मारे गए परिवार के सात सदस्यों में से एक थी।
सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार द्वारा छूट दी गई और 15 अगस्त, 2022 को रिहा कर दिया गया।
आपको बतादें दोषियों की रिहाई से बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया। जेल से उनकी छूट और रिहाई भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के साथ हुई, और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने के कुछ घंटों बाद आई।
Supreme Court strikes down the Gujarat government’s order granting remission to 11 convicts who had gang-raped Bilkis Bano and murdered her family members during the 2002 Godhra riots.
— ANI (@ANI) January 8, 2024
Supreme Court says the exercise of power by the State of Gujarat is an instance of usurpation… pic.twitter.com/yMJlYr4IXD