
BSP Leader Murder MP: मध्य प्रदेश के छतरपुर में BSP नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए शख्स ने दिया वारदात को अंजाम

BSP Leader Murder MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) शहर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता (Bahujan Samaj Party (BSP) leader) की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिले के एसपी अमित सांघी (SP Amit Sanghi) ने बताया कि बसपा नेता महेंद्र गुप्ता (BSP leader Mahendra Gupta) को सागर रोड पर एक मैरिज गार्डन के पास सिर में गोली मारी गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस हत्या की जांच और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ईशानगर कस्बे के रहने वाले महेंद्र गुप्ता ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बिजावर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्हें 10,400 वोट मिले थे और तीसरे स्थान पर रहे। बताया गया है कि गुप्ता एक शादी समारोह में शामिल होने छतरपुर आए थे।
बसपा नेता के निजी सुरक्षा गार्ड अब्दुल मंसूरी ने कहा कि एक व्यक्ति बाइक से आया और उन्हें गोली मार दी। मंसूरी ने कहा कि वह जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपनी राइफल लोड ही कर रहे थे, तब तक हमलावर भाग गया। उन्होंने हमलावर को देखा है और उसे पहचान सकते हैं।