राष्ट्रीय

Chhattisgarh Accident: कवर्धा जिले में बड़ा हादसा, पिकअप पलटी, 15 लोगों की मौत, 20 से ज्‍यादा घायल

Special Coverage Desk Editor
20 May 2024 6:00 PM IST
Chhattisgarh Accident: कवर्धा जिले में बड़ा हादसा, पिकअप पलटी, 15 लोगों की मौत, 20 से ज्‍यादा घायल
x
Kawardha Road Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा मेंभीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर 20फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में जहां पिकअप के नीचे दबकर 15 मजदूरों की मौत हो गई है तो वहीं 20 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Kawardha Road Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा मेंभीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर 20फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में जहां पिकअप के नीचे दबकर 15 मजदूरों की मौत हो गई है तो वहीं 20 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। चीखपुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए किसी तरह फंसे मजदूरों को बाहर निकाला और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पिकअप के पास मजदूर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

ये हादसा कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र के बहापानी गांव मे हुआ। दोपहर में ढाई बजे के करीब मजदूर तेंदुपत्ता तोड़कर पिकअप से वापस लौट रहे थे। उस पिकअप में करीबन 40 मजदूर सवार थे। तभी रास्ते में पिकअप अनियंत्रित होकर 20फिट गहरे गड्ढे में गिर गई। जिसमें 15 मजदूरों की दब कर मौत हो गई। तो वहीं 20से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पिकअप में सवार सभी लोग सेमहारा गांव के हैं। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि इस हादसे में 18 महिला-पुरुष मजदूरों की मौत हुई है। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के सीएम ने जताया दुख

वहीं इस हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ‘X’ पर पोस्ट करते हुए दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि, “कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Next Story