राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों से एनकाउंटर में मारे गए तीन नक्सली, बीते एक हफ्ते में 16 ढेर

Special Coverage Desk Editor
6 April 2024 2:43 PM IST
छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों से एनकाउंटर में मारे गए तीन नक्सली, बीते एक हफ्ते में 16 ढेर
x
Naxal Encounter: मंगलवार कोबीजापुर के कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की सफलता के बाद सुरक्षा जवानों का एक और बड़ा एनकाउंटर शुरू हो गया है।

Naxal Encounter: मंगलवार कोबीजापुर के कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की सफलता के बाद सुरक्षा जवानों का एक और बड़ा एनकाउंटर शुरू हो गया है। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगलों में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है। अब तक इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों मारे जाने की खबर मिल रही है। इसके साथ एक LMG और एक AK 47 समेत कई हथियार घटनास्थल से मिलने की खबर है।

संयुक्त ऑपरेशन किया लॉन्च

छत्तीसगढ़ की बीजापुर पुलीस टीम और ग्रेहाउंड की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया है। इस मुठभेड़ की जानकारी बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने दी है। बता दें, यह पूरा मामला उसूर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पुलीस को खबर मिली थी की तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगल में नक्सलियों की चहलकदमी देखी गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस और तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स ने जवान नक्सलियों को घेरने के लिए संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया।

पुलिस मौके पर है मौजूद

फोर्स शुक्रवार देर रात को नक्सलियों के कोर इलाके में पहुंच गई नक्सलियों को दोनों तरफ से घेर लिया। जिसके बाद नक्सलियों की जवानों के साथ आज शनिवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद हैं। ये आकड़ा और भी बढ़ सकता है।

Next Story