राष्ट्रीय

छत्‍तीसगढ़ के कांकेर में न‍क्‍सलियों से मुठभेड़, BSF के 4 जवान शहीद

Special Coverage News
4 April 2019 3:09 PM IST
छत्‍तीसगढ़ के कांकेर में न‍क्‍सलियों से मुठभेड़,  BSF के 4 जवान शहीद
x

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं साथ ही कई जवान घायल हैं. घटना कांकेर के पहाड़ी इलाकों में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से लागातार गोलीबारी जारी है.

बता दें कि राज्य में तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. यहां कुल 11 लोकसभा सीटें हैं. पहले चरण में बस्तर में वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण 18 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग होगी. जिसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जॉजगीर-चाम्पा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र शामिल है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

बता दें कि यह सर्च अभियान लोकसभा चुनाव के चलते चलाया जा रहा है. जिसके तहत सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में यह घटना घटी है. पहले चरण में बस्तर में वोट डाले जाएंगे.

Next Story