राष्ट्रीय

Rajeev Kumar Z Category Security: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, जानिए गृह मंत्रालय ने क्यों लिया फैसला

Special Coverage Desk Editor
9 April 2024 2:33 PM IST
Rajeev Kumar Z Category Security: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, जानिए गृह मंत्रालय ने क्यों लिया फैसला
x
Rajeev Kumar Z Category Security: गृह मंत्रालय नेइंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को z कैटेगरी की सुरक्षा दी है। बता दें, इस समय TMC के साथ-साथ कई राजनीतिक पार्टियां हंगामा कर रही है।

Rajeev Kumar Z Category Security: गृह मंत्रालय नेइंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को z कैटेगरी की सुरक्षा दी है। बता दें, इस समय TMC के साथ-साथ कई राजनीतिक पार्टियां हंगामा कर रही है। इसको नजर में रखते हुए IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट आई थी जिसकी वजह से मुख्य चुनाव आयुक्त को सुरक्षा दी है।

क्या होता है Z कैटेगरी की सुरक्षा में

Z कैटेगरी की सुरक्षा में 33 सुरक्षागार्ड होंगे और वीआईपी के घर पर आर्म्ड फोर्स के 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड रहते हैं। इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, 12 तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, 2 वॉचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहते हैं।

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

भारत में इस वक्त चुनावी मोड़ में जा चुका है। इस साल देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसकी शुरूआत 19 अप्रैल को पहले चरण से होगी। वहीं, बाकी चरणों की बात करें तो 26 अप्रैल को दूसरा, 7 मई कोतीसरा, 13 मई को चौथा,20 मई को पांचवां, 25 मई को छठवां और 1 जून को सातवां चरण की वोटिंग होंगी।

55 लाख EVM का होगा उपयोग

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावों की तारीख का ऐलान करते हुए कहा था कि हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार हैं। 97 करोड़ वोटर्स चुनाव में मतदान करेंगे। इस बार 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे और 55 लाख EVM का उपयोग किया जाएगा।

Next Story