राष्ट्रीय

Cochin University: पीरियड्स में छात्राओं को मिलेगी छुट्टी.. कोचीन यूनिवर्सिटी ने छात्राओं की मांग को माना

Satyapal Singh Kaushik
14 Jan 2023 5:30 PM IST
Cochin University: पीरियड्स में छात्राओं को मिलेगी छुट्टी.. कोचीन यूनिवर्सिटी ने छात्राओं की मांग को माना
x
केरल के कोचीन यूनिवर्सिटी की छात्राओं की इस चर्चित मांग को यूनिवर्सिटी ने मान लिया है

Cochin : केरल के कोचीन विश्वविद्यालय की छात्राएं उपस्थिति की कमी के लिए अतिरिक्त छूट के रूप में पीरियड्स राहत का फायदा उठा सकती हैं. छात्राओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए, यहां के प्रसिद्ध कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CUST) ने प्रत्येक सेमेस्टर में छात्राओं की उपस्थिति में कमी के लिए अतिरिक्त दो प्रतिशत की छूट की मंजूरी दी है. एक स्वायत्त विश्वविद्यालय, CUST में विभिन्न वर्गों में 8000 से अधिक छात्र हैं और उनमें से आधे से अधिक लड़कियां हैं।

संयुक्त रजिस्ट्रार ने जारी किया आदेश

संयुक्त रजिस्ट्रार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, 'महिला छात्रों को मासिक धर्म लाभ के अनुरोधों पर विचार करने के बाद, कुलपति ने शैक्षणिक परिषद को रिपोर्ट करने के अधीन, प्रत्येक सेमेस्टर में महिला छात्रों की उपस्थिति में दो प्रतिशत की अतिरिक्त छूट की स्वीकृति देने का आदेश दिया है.' विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से विभिन्न छात्र संघ छात्राओं को मासिक धर्म लाभ दिए जाने के लिए दबाव बना रहे थे।

इस संबंध में एक प्रस्ताव औपचारिक रूप से कुलपति को हाल ही में प्रस्तुत किया गया था. इसे अनुमोदित किये जाने के बाद एक आदेश जारी किया गया. संपर्क करने पर सीयूएसएटी के एक अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक छात्रा के लिए अलग-अलग छूट होगी क्योंकि यह उसकी उपस्थिति पर निर्भर करेगा. अधिकारी ने कहा, 'यह प्रत्येक छात्रा के लिए अलग होगा प्रत्येक छात्रा मासिक धर्म लाभ के रूप में अपनी कुल उपस्थिति के दो प्रतिशत का दावा कर सकती है।

पीरियड्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर है PIL

बता दें कि महिलाओं को हर माह पीरियड्स (मासिक धर्म) के समय काम से छुट्टी मिलें, इस मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल की गई है. याचिका में पीरियड्स के समय महिलाओं में एक शख्स को दिल का दौरा पड़ने जितना दर्द होने की बात कही है. याचिका में आगे कहा गया है कि भारत में कुछ कंपनियां है जो पीरियड्स लीव देती हैं. वहीं कुछ राज्य सरकारें भी मासिक धर्म में महिलाओं को छुट्टी देती हैं लेकिन उनकी मांग है कि भारत की हर महिला को पीरियड्स लीव मिले।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story